UP News: BJP MLA के खिलाफ गैर जमानती वारंट, स्पेशल कोर्ट ने जारी किया आदेश

अयोध्या से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी जहां एक तरफ कानून व्यवस्था और गुंड़ों माफियाओं पर नकेल कसने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर उनके ही कुछ नेता इस व्यवस्था को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला अयोध्या का है जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक के विरुद्ध एक केस में अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

अयोध्या के रुदौली निर्वाचन क्षेत्र से रामचंद्र यादव भाजपा से विधायक हैं। रामचंद्र यादव के ऊपर 2012 में मवई के अल्हवाना गांव में हिंसा का केस दर्ज हुआ था। जिसके लिए रामचंद्र यादव ने अभियोजन वापसी का प्रार्थना पत्र दिया था, जिसको खारिज करते हुए चीफ जस्टिस एमपी एमएलए कोर्ट से आदेश जारी करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है।

केस 24 अक्तूबर 2012 का है जब दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए लोग मूर्तियों का विसर्जन करने मवई थाना क्षेत्र के रेछ घाट ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जा रहे थे। अल्हवाना गांव में एक दुर्गा प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामचंद्र यादव सहित 16 लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम व 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles