Monday, March 31, 2025

UP News: ‘यूपी में का बा’ गाने की सिंगर नेहा सिंह राठौड़ को पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ गाने गायिका नेहा सिंह राठौड़ को यूपी पुलिस ने नोटिस तलब किया है। मंगलवार यानी 21 फरवरी को थमाए गए नोटिस में उत्तर प्रदेश पुलिस का आरोप है कि लोकगायिका अपने वीडियो के जरिए जनता के बीच भ्रामकता फैला रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, नोटिस ‘यूपी में का बा सीजन 2’ वीडियो के संबंध में दिया गया है, जिसे उनके ट्विटर और यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था। कानपुर पुलिस की एक टीम मंगलवार रात कानपुर (ग्रामीण) में नेहा सिंह के आवास पर पहुंची और CRPC की धारा 160 के तहत नोटिस दिया।

नोटिस में  यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उसके वीडियो के बारे में कई पॉइंट्स पर विवरण मांगा। पुलिस ने पूछा कि क्या वीडियो में दिख रही लड़की वो खुद हैं? वीडियो क्या उन्होंने खुद अपलोड किया था? पुलिस ने यह भी पूछा है कि जिस यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट से वीडियो साझा किया गया, वो उनका है या नहीं?

पुलिस ने यह भी पूछा है कि क्या वीडियो के बोल उन्होंने खुद लिखे हैं और अगर हां, तो क्या वो गानों के बोल से पूरी तरह सहमत हैं? अगर उन्होंने बोल नहीं लिखे हैं, तो क्या बोल लिखने वाले ने आपकी अनुमति ली है?” पुलिस ने यह भी पूछा कि क्या वह समाज पर वीडियो के प्रतिकूल प्रभाव से अवगत है?

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles