समाजवादी पार्टी ने हर लेवल पर एक्टिव हो गई है। दल उत्पीड़न की घटनाओं पर योगी सरकार को येन केन प्रकारेण घेरने के मसूबे के साथ ही सदस्यता कैंपेन में दमदारी दिखाने वाले नेताओं पर भी ध्यान दे रही है। अक्तूबर में होने वाले सम्मेलन में इसी आधार पर कई यूनिट के नए प्रदेश अध्यक्षों के साथ अन्य पदाधिकारियों को भी चयनित किया जाएगा। हमेशा एक्टिव रहने वाले नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
असेंबली चुनाव में दल का वोटबैंक 30 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने से खुश रणनीतिकार इसे सहेजे रखने के लिए नए-नए उपाय अपना रहे हैं। यही कारण है कि सदस्यता कैंपेन चलाने के लिए दिग्गज नेताओं को प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये प्रभारी अधिक से अधिक मेंबर बनाने के साथ ही इलाके में एक्टिव रहने वाले नेताओं को चिह्नित भी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने में एक्टिव रहने वाले नेताओं पर आला कमान टकटकी लगाए हुए है।
इसलिए कहा जा रहा है कि संगठन में इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना निश्चित है। दल के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर लेवल पर समाजवादियों को तबाह करने की रणनीति बनाती रहती है, परंतु कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। दल का हर कार्यकर्ता और नेता अपने इलाके में डटा है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि मेंबरशिप कैंपेन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों को पार्टी भी आगे बढ़ाएगी।