लखनऊ: राजस्थान, पंजाब और MP के बाद यूपी में भी लंपी संक्रमण का कहर बढ़ने लगा है। जिससे कई जनपदों की गायों की मृत्यु हो रही है। बकि पूरे देश में कथित तौर पर 60 हजार से ज्यादा गायों की जान जा चुकी है। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लंपी वायरस से हो रही गायों की मृत्यु को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। SP चीफ ने गोवंशों की रक्षा के लिए बनाए गए बीजेपी सरकार के बजट को लेकर सरकार पर हमला बोला है। हालांकि उनसे पूर्व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी योगी सरकार पर हमला बोला था।
SP चीफ ने किया ट्वीट
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि “गोवंश की रक्षा के नाम पर करोड़ों का जो बजट यूपी बीजेपी सरकार ने निकाला है, अगर वो सही मायनों में सच्ची मंशा से सही जगह पर लगाया जाता तो आज सड़कों पर गौ माताओं की ऐसी दुर्दशा नहीं होती। एक तरफ गोवंश लम्पी से जान गवां रहा है दूसरी तरफ सड़कों पर दुर्घटनाओं में।” पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में एक फोटो के साथ ही एक पेपर की कटिंग भी साझा की है।
गोवंश की रक्षा के नाम पर करोड़ों का जो बजट उप्र भाजपा सरकार ने निकाला है, अगर वो सही मायनों में सच्ची मंशा से सही जगह पर लगाया जाता तो आज सड़कों पर गौ माताओं की ऐसी दुर्दशा नहीं होती। एक तरफ़ गोवंश लम्पी से जान गवाँ रहा है दूसरी तरफ़ सड़कों पर दुर्घटनाओं में। #भार_बन_गयी_भाजपा pic.twitter.com/PtcCNA6Nop
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2022
मायावती ने भी ट्वीट कर साधा था निशाना
आपको बता दें कि इससे पहले BSP चीफ मायावती ने भी लंपी संक्रमण से हो रही मवेशियों की मृत्यु को लेकर वर्तमान सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि “साथ ही गुजरात, राजस्थान, एमपी से लेकर यूपी तक में लम्पी बीमारी के कारण असंख्य घरेलू जानवरों की मौत ने गरीब ग्रामीण भारत को नए संकट में डाल रखा है। पशुधन आत्मनिर्भर ग्रामीण जीवन की रीढ़ है, इसलिए यूपी और अन्य राज्य सरकारें प्रभावित लोगों की समुचित आर्थिक मदद जरूर करें।”
2. साथ ही, गुजरात, राजस्थान, एमपी से लेकर यूपी तक में ’लम्पी’ बीमारी के कारण असंख्य घरेलू जानवरों की मौत ने गरीब ग्रामीण भारत को नए संकट में डाल रखा है। पशुधन आत्मनिर्भर ग्रामीण जीवन की रीढ़ है, इसलिए यूपी व अन्य राज्य सरकारें प्रभावित लोगों की समुचित आर्थिक मदद जरूर करें।
— Mayawati (@Mayawati) September 22, 2022