UP NEWS: सपा MLA इरफान सोलंकी ने किया आत्मसमर्पण, रोते हुए परिवार के साथ पुलिस आयुक्त के आवास पर पहुंचे

UP NEWS: कानपुर के जाजमऊ आगजनी और रंगदारी के केस में फरारी काट रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। शुक्रवार सुबह यानी 2 दिसंबर को पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचकर दोनों ने आत्मसमर्पण किया है। इस दौरान उनका परिवार, एमएलए अमिताभ बाजपेई, एमएलए हसन रूमी आदि उपस्थित रहे।

एमएलए इरफान सोलंकी और उनके भाई तकरीबन 1 माह से फरारी काट रहे थे। पुलिस आयुक्त के आवास पर जब इरफान समर्पण करने पहुंचे, तो उनकी आंखों में आंसू थे। पत्रकारों के किसी भी सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया। पत्रकारों ने इरफान और रिजवान से पूछा कि आप इतने दिन कहां थे?

इस पर दोनों ने ही कोई जवाब नहीं दिया। उनके साथ पूरा परिवार और एसपी एमएलए  अमिताभ बाजपाई, नगर अध्यक्ष भी उपस्थित हैं। आज उनके घर कुर्की की नोटिस चस्पा हो सकती थी। इससे पूर्व ही विधायक ने आत्मसमर्पण कर दिया। इरफान और उनके भाई के विरुद्ध यह एक्शन पड़ोसी महिला का घर फूंकने के आरोप में लिया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles