non bailable warrant against jaya prada: उत्तर प्रदेश का जिला रामपुर (Rampur) हमेशा ही राजनीतिक एतवार से खबरों में रहता है. कारण स्पष्ट है कि यहां पर समाजवादी पार्टी के नेताआजम खान, मशहूर एक्ट्रेस जयाप्रदा और मुख्तार अब्बास नकवी जैसे सरीखे दिग्गज मौजूद हैं. अब एक बार फिर रामपुर चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यहां की स्थानीय सांसद/ विधायक अदालत (MP/MLA Court) ने पूर्व सांसद और मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट
रामपुर से पूर्व एमपी जयप्रदा को इलेक्शन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में रामपुर की विशेष अदालत (MP – MLA Court) ने एक्ट्रेस (Jaya Prada) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. रामपुर अदालत के सरकारी अधिवक्ता अमरनाथ तिवारी (Government Advocate Amarnath Tiwari) ने बताया कि सुनवाई के दौरान पूर्व एमपी और एक्ट्रेस जयाप्रदा के लगातार गैरहाजिर रहने से अदालत बेहद नाराज था. इसी कारण से अदालत ने पूर्व एमपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस केस की अगली सुनवाई अब 9 जुलाई को नियत की गई है.
साल 2018 में आजम खान ने दिया था अमर्यादित बयान
रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर नफरती बयानबाजी के मामले में चुनाव के दौरान प्राथमिकी दर्ज हुई थी और जिसका अंजाम यह हुआ कि उनको अदालत द्वारा सजा सुनाई गई फिर उनकी सदस्यता चली गई अब एक बार फिर पूर्व एमपी एवं फिल्म एक्ट्रेस जयप्रदा से जुड़ा केस खबरों में है क्योंकि उन पर साल 2018 में हेट स्पीच देने के केस में थाना कैमरे में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.