Friday, April 4, 2025

UP News: पुलिस को चकमा देकर शातिर चोर हुआ फरार, 3 सस्पेंड

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के ग्वालटोली थाने में उस वक्त अफरातफरी मच गई,जब सुबह चोरी का आरोपी शौच जाने के बहाने होमगार्ड को धक्का देकर फरार हो गया।

वहींजब चोर के थाने से फरार हो जाने की जानकारी पुलिस आयुक्त को हुई तो उन्होंने तत्काल लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा व दो हेड कांस्टेबल सहित 3  को सस्पेंड कर दिया है और चोर की तलाश के लिए टीम का गठन किया है।

दरअसल, कानपुर जिले के ग्वालटोली थाने में तीन दिन पहले सिविल लाइंस रेल पटरी निवासी परवेज के घर में चोरी की वारदात हुई थी। बैग में रखे पांच हजार रुपये, एक हार, नथनी सहित  अन्य कीमती सामान चोर चुरा ले गया था।

ग्वालटोली पुलिस ने खलासी लाइन निवासी रौनक को देर शाम चोरी के माल के साथ अरेस्ट किया था। सुबह उसने शौच जाने की बात कही तो दारोगा अशोक कुमार ने होमगार्ड नवल किशोर को साथ भेजा लेकिन मौका पाकर आरोपी रौनक ने होमगार्ड नवल किशोर को धक्का देकर फरार हो गया । इस बात की सूचना पुलिस आयुक्त को लगी तो उन्होंने 3 लोगों को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles