UP News: CM योगी का दो दिवसीय पूर्वांचल दौरा, आज पहुंचेंगे काशी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिन के पूर्वांचल यात्रा पर काशी  आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और कई मीटिंग भी लेंगे। योगी का वृहस्पतिवार को ही BHU का भी दौरा करेंगे है। मुख्यमंत्री योगी दोपहर में पूर्व  मऊ पहुंचेंगे फिर शाम को वाराणसी पहुंचेंगे।

 योगी आदित्यनाथ , बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी कैंपस में निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लेंगे। उसके बाद अफसरों के साथ विकास कार्यों पर बातचीत करेंगे और कुछ गाइडलाइन भी दे सकते हैं। योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन अर्चन भी करेंगे। वहीं,  मुख्यमंत्री अगले दिन यानी शुक्रवार को तकरीबन प्रातः नौ बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 

जौनपुर में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित प्रोग्राम में उनकी सभा होगी। यहां कई विभागों के लाभार्थीपरक स्कीम के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही योगी 257 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे। 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles