Tuesday, April 1, 2025

UP News: बीजेपी ने उपचुनाव के लिए 40 स्टार कैंपनर्स की लिस्ट जारी की , इन नेताओं के नाम हैं शामिल

UP by election 2022: उत्तर प्रदेश  में एक लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए भाजपा ने 40 स्टार कैंपनर्स की एक लिस्ट जारी की है। गौरतलब कि उपचुनाव मैनपुरी लोकसभा सीट, खतौली और रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने हैं।

लिस्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनावों के लिए 40-स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें केंद्रीय  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम  योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, राज्य मंत्री बेबी रानी मौर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और बीजेपी एमपी हरनाथ सिंह यादव आदि के नाम सुमार हैं। इन्हें इलेक्शन में पार्टी के अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी इस कैंपेन का हिस्सा नहीं होंगे।

गौरतलब है कि सपा नेता और पूर्व सांसद डिंपल यादव के विरुद्ध बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा सीट  के इलेक्शन में रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी रण में उतारा है। SP के सीनियर और प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का बीते 10 अक्टूबर को देहांत  के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। राजकुमारी सैनी और आकाश सक्सेना को क्रमशः खतौली और रामपुर निर्वाचन  क्षेत्र से इलेक्शन के लिए नामित किया गया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles