UP News: योगी आदित्यनाथ आज मिशन निरमया अभियान का करेंगे उद्घाटन, नर्सिंग-पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को होगा फायदा

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाइडेंट्स के लिए एक प्रशंसनीय कदम उठाया है, जिससे स्टूडेंट्स को अब रोजगार के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। इसी कड़ी में सीएम  योगी आज SPGI के सम्मेलन केंद्र में मिशन निरामया कैंपेन का श्री गणेश करेंगे। इससे यह होगा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूती आएगी।

छात्रों को क्वालिटी प्लेसमेंट, कैरियर काउंसिलिंग, आकांक्षी कैरियर बनाने में सहयोग प्राप्त हो सकेगा। इस बारे में बात करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने  बताया कि रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने में नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सरकार का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह उपस्थित रहेंगे।

नर्सिंग व पैरामेडिकल ट्रेनिंग में होगा बदलाव

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि मिशन निरामया कैंपेन से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल ट्रेनिंग  को मजबूती मिलेगी। स्टूडेंट्स के लिए रोजगार के मौके बनेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य की अवशक्ताओं को ध्यान में रखते हुए  नर्सिंग व पैरामेडिकल ट्रेनिंग में परिवर्तन किए जाएंगे। समय-समय पर अध्यापकों की तादाद का सत्यापन किया जाएगा। परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक दूसरे संस्थान से हों, परीक्षाओं की CCTV से निगरानी हो पर मंथन किया जाएगा। यदि नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ राज्य  के मानकों के विरुद्ध जाएगा तो उसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो संस्थान मानक नहीं पूरे करेंगे उन्हें मान्यता नहीं दी जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles