बृहस्पतिवार 1 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री आज 11:30 बजे बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जिसके बाद वे 11:55 मिनट पर SDM इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस परिसर पहुँच कर 15 मिनट तक वहां का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में एक दिवसीय दौरे के दौरान श्रीधर्मस्थल मंजुनाथेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस के ‘क्षेमवन’ यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। और इसका उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री एचएएल हवाई अड्डे वापस आएंगे जहां से उत्तर प्रदेश के लिए वापस होंगे।
बतादें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री को योगी आदित्यनाथ का मॉडल खास पसंद आया था। और आज योगी आदित्यनाथ का कर्नाटक में किसी कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना और उस संस्था का उद्घाटन करना उनके सम्मान में बढ़ोत्तरी को दर्शाता हैं।