वाल्मीकि जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि में प्रभु श्रीराम का विश्व से साक्षात्कार करवाया। उन्होंने प्रभु राम पर पहला महाकाव्य ‘वाल्मीकि’ लिखा था जिसके पश्चात पूरे विश्व में इसी ग्रंथ के आधार पर श्री राम का चरित्र का अनुसरण किया जाता है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “ आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! आपके द्वारा रचित पवित्र ‘रामायण’ अखिल विश्व के कल्याण के लिए अमूल्य निधि और पाथेय है।”
आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
आपके द्वारा रचित पवित्र 'रामायण' अखिल विश्व के कल्याण के लिए अमूल्य निधि और पाथेय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 9, 2022
सीएम योगी ने शरद पूर्णिमा की दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शरद पूर्णिमा पर सभी को बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि शरद पूर्णिमा की मान्यता है कि चंद्रमा आज सबसे ज्यादा चमकीला होता है और धरती के सबसे करीब होता है।
लखनऊ में आदिकवि, महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती व शरद पूर्णिमा के अवसर पर 'महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव समारोह' में… https://t.co/BYjzJOIdx3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 9, 2022