Friday, April 11, 2025

UP News: योगी सरकार की बड़ी घोषणा, नवविवाहितों को उनकी योग्यता के अनुसार मिलेगा रोजगार

यूपी के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार नवविवाहितों को उनकी योग्यता के हिसाब से रोजगार मुहैया कराएगी. मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार यानी बीते कल  बांसडीह महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह स्कीम के तहत समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह स्कीम से गरीब परिवार के युवकों और युवतियों  की शादी कराई जा रही हैं.

सामूहिक विवाह के बाद सरकार इन नवविवाहित युवकों और युवतियों को उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरी व रोजगार मुहैया कराएगी.’’ उन्होंने  आगे कहा कि पीएम मोदी एवं सीएम  योगी के मार्गदर्शन में जनता को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के साथ ही उन्हें  अनेक  योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.

सामूहिक विवाह समारोह आयोजन में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 506 युवक और युवतियों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह हुआ. मंत्री दयाशंकर सिंह एवं क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह ने नवविवाहित लड़के और लड़कियों को उपहार व आशीर्वाद देकर बधाई दी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles