यूपी की ऐसी नगर पंचायत, जहां ‘पाकिस्तान’ तय करता है कौन बनेगा चेयरमैन!

खबर की हेडलाइन पढ़ने के बाद आपको ये अजीब लग सकता है कि पाकिस्तान के वोट यूपी के किसी कस्बे में पड़ेंगे लेकिन ये सच है। दरअसल,दैनिक जनवाणी अखबार ने करनावल नगर पंचायत पर एक रिपोर्ट की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जाट बाहुल्य आबादी वाले करनावल में कई दशक से पाकिस्तान के वोट सबसे अहम रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान नाम का एक मोहल्ला करनावल में ही है।

करनावल का मोहल्ला पाकिस्तान वार्ड एक से चार के बीच बसा है। यहां ज्यादातर मुसलमान और दलित समाज के लोग रहते हैं। मुसलमानों की आबादी की वजह से ही किसी जमाने में इस मुहल्ले को पाकिस्तान कहा गया और फिर यही इसका नाम पड़ गया।
सरधना के करीब बसे करनावल में करीब 10 हजार की वोटिंग है। इनमें 5 हजार वोट जाटों की हैं। 1500 ब्राह्राण, 1200 मुसलमान, 800 दलित और बाकी सैनी, प्रजापति और दूसरे समाज की वोट हैं। इनमें 1800 से 2 हजार वोट मुस्लिमों और दलितों के इसी मुहल्ले की हैं, जिसे पाकिस्तान नाम दिया गया है।
10 हजार की वोटिंग में ये वोट बड़ा फर्क पैदा करते हैं। ऐसे में हर उम्मीदवार इस मुहल्ले की चक्कर काट रहा है। पाकिस्तान नाम का ये इलाका इस बार भी एकजुट होकर किसी एक कैंडिडेट पर जाएगा या इस बार ये मिथक टूटेगा। ये चुनाव के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles