लखनऊ। यूपी पीसीएस की 2015 की परीक्षा में धांधली की जांच तेजी पकड़ सकती है। सीबीआई के अफसरों ने इसकी जांच के लिए लखनऊ में डेरा डाल दिया है।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के आधा दर्जन अफसर लखनऊ में हैं और इस मामले में आगे की कार्रवाई का खाका तय कर रहे हैं।
साल 2018 में सीबीआई के एसपी राजीव रंजन और जांच अधिकारी डिप्टी एसपी सत्येंद्र सिंह की ओर से आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी/ठगी) और 120 बी (साजिश) के तहत लोक सेवा आयोग के अज्ञात अफसरों और कुछ अज्ञात बाहरी लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। इस एफआईआर में पीसीएस 2015 की मुख्य परीक्षा में अनिवार्य विषय हिन्दी और निबंध में मॉडरेशन के नाम पर जमकर की गई मनमानी का जिक्र किया गया था।
सीबीआई ने पाया था कि तमाम परीक्षार्थियों ने कॉपी में संकेत चिह्न बनाए थे, लेकिन उनके खिलाफ आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे परिक्षार्थियों को उल्टे नंबर भी दे दिए गए।