कोरोना: दिल्ली का हाल देख यूपी पुलिस हुई सतर्क, हॉट स्पॉट में सिर्फ स्वस्थ कर्मियों की ड्यूटी

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस ब्यूरो : दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क हो गयी है। यूपी पुलिस के महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने इस बारे में सख्त निर्देश जारी किए हैं, इसमें कहा गया है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित पुलिसकर्मियों को किसी दशा में फ्रंट लाइन ड्यूटी पर तैनात ना किया जाए।

पुलिस मुख्यालय से सभी जिला पुलिस प्रमुखों व दोनों कमिश्नरों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। डीजीपी ने कहा है कि 55 साल से ऊपर के पुलिस कर्मियों को लेकर विशेष सतर्कता बाराती जाए। जिन्हें हार्ट, लिवर की बीमारी है या फिर ऐसे पुलिस कर्मी जो फेफड़े के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, उन्हें कोरोना हॉट स्पॉट्स पर ड्यूटी न दी जाए। ऐसे पुलिस कर्मियों को फ्रंट लाइन ड्यूटी देने की बजाय सुरक्षित स्थानों पर ड्यूटी दी जाए। बीमारी से जूझ रहे पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों से दूर रखा जाए।

Coronavirus in Delhi: एक ही थाने के पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, किए गए क्वारंटीन

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली पुलिस के लिए बेहद बुरी खबर आयी है। दिल्ली के चाँदनी महल थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिन्हें क्वारंटीन किया गया है। चाँदनी महल इलाके से ही तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना संक्रमित एक मस्जिद से निकाले गए थे। माना जा रहा है, दिल्ली पुलिस में कोरोना की घुसपैठ इसी एक्शन के दौरान हुई है।

 

Previous articleलॉकडाउन में 13 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने मचाई धूम, मनोज बाजपेयी ने किया ये ट्विट
Next articleदेवेश फूड्स ने बरेली में कोरोना से जंग को दिए 45 लाख, अन्न वितरण भी जारी