CM योगी से वर्दी में आशीर्वाद लेता एक पुलिस अधिकारी, फोटो वायरल

लखनऊ: यूपी के एक पुलिस अफसर की CM योगी के साथ फोटो वायरल हो गई है. फोटो में पुलिस अधिकारी ने अपनी वर्दी पहने घुटनों के बल बैठकर योगी आदित्यनाथ के सामने हाथ जोड़कर बैठा है और आदित्यनाथ उसके माथे पर टीका लगा रहे हैं.

फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया विवाद मच गया है, मामला योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर का है. ‘गुरु पूर्णिमा’ के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में हुए अनुष्ठान में हिस्सा लिया था.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अफसर प्रवीण कुमार सिंह ने खुद ही इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात एक अधिकारी ने इस मुद्दे पर सबसे पहले प्रकाश डाला. इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस फोटो पर डीबेट जारी है और लोग पुलिस की वर्दी में अफसर के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने सुशील मोदी से पूछा, ‘क्या आप डॉक्टर हैं’

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवीण कुमार सिंह गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में सर्किल अफसर (CO) हैं. तस्वीर गुरु पुर्णिमा की है. आदित्यानाथ अब भी गोरखनाथ पीठ के मुख्य पुजारी हैं. बता दें कि वह गोरखपुर के पांच बार के सांसद भी रह चुके हैं.

प्रवीण कुमार ने अपने फेसबुक पर दो फोटो जारी की है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी का कहना है कि इसमें दिख रहा है कि आदित्यनाथ उन्हें टीका लगा रहे हैं. इसे किसी तरह के मुद्दे से नहीं जोड़ना चाहिए. यहां गलत और सही का सवाल ही नहीं है? फोटो में सिर्फ ये दिख रहा है कि एक शिष्य अपने गुरु को आदर दे रहा है. वह भी उस गुरु को जो राज्य का मुख्यमंत्री है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles