UP News: पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड में कुंडा के भरतपुर गांव में दबिश देने पहुंची उत्तर प्रदेश की ठाकुर द्वारा पुलिस और SOG टीम की गांव वालों के साथ हाथापाई हो गई।
परस्पर गोलीबारी में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28) जान चली गई और छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इनमें से दो को गोली लगी है, उनकी हालत नाजुक है। भुल्लर की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 10-12 पुलिसकर्मियों पर मर्डर का केस दर्ज किया है।
Three police personnel received gunshot injuries and three personnel were injured in the incident. One of our police vehicles was torched; 3 police weapons missing: DIG Moradabad, Shalabh Mathur on the attack on Moradabad police in Uttrakhand last night (12.10) pic.twitter.com/kOn53UFD21
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022
ठाकुरद्वारा पुलिस को जानकारी मिली थी कि 13 सितंबर को पुलिस टीम पर हमला करने वाला इनामी खनन माफिया जफर भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख भुल्लर के यहां छिपा हुआ है। ठाकुरद्वारा कोतवाल योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस व SOG की टीम ने बुधवार यानी बीते कल शाम भुल्लर के फार्म हाउस को घेर लिया। सिविल ड्रेस में अनजान लोगों को देखकर परिजनों हमलावर हो गए।
मुरादाबाद के DIG शलभ माथुर के मुताबिक, गांव वालों ने पुलिस दल को बंधक बना लिया और गोली चलाना शुरू कर दिए। गोली लगने से दो और संघर्ष में चार पुलिस वाले जख्मी हो गए। गांव वालों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की गोलाबारी में ड्यूटी कर घर लौट रही गुरजीत को गोली लग गई। उसे पास के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत करार दिया गया।
Uttarakhand | Forensic team officials at the incident spot in Bharatpur village of Udham Singh Nagar district where a clash broke out between UP's Moradabad Police & villagers y'day after the Moradabad police reached there to arrest a wanted criminal. pic.twitter.com/IXmWnu2UJW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022