यूपी पुलिस की उत्तराखंड में ग्रामीणों के साथ हाथापाई, गोलीबारी में एक महिला की गई जान, 6 पुलिसकर्मी जख्मी

यूपी पुलिस की उत्तराखंड में ग्रामीणों के साथ हाथापाई, गोलीबारी में एक महिला की गई जान, 6 पुलिसकर्मी जख्मी

UP News: पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड में कुंडा के भरतपुर गांव में दबिश देने पहुंची उत्तर प्रदेश की ठाकुर द्वारा पुलिस और SOG टीम की गांव वालों के साथ हाथापाई हो गई।

परस्पर गोलीबारी में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28) जान चली गई और छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इनमें से दो को गोली लगी है, उनकी हालत नाजुक है। भुल्लर की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 10-12 पुलिसकर्मियों पर मर्डर का केस दर्ज किया है।

ठाकुरद्वारा पुलिस को जानकारी मिली थी कि 13 सितंबर को पुलिस टीम पर हमला करने वाला इनामी खनन माफिया जफर भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख भुल्लर के यहां छिपा हुआ है। ठाकुरद्वारा कोतवाल योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन  में पुलिस व SOG की टीम ने बुधवार यानी बीते कल शाम भुल्लर के फार्म हाउस को घेर लिया। सिविल ड्रेस में अनजान लोगों को देखकर परिजनों हमलावर हो गए।

मुरादाबाद के DIG शलभ माथुर के मुताबिक, गांव वालों ने पुलिस दल को बंधक बना लिया और गोली चलाना शुरू कर दिए। गोली लगने से दो और संघर्ष में चार पुलिस वाले  जख्मी हो गए। गांव वालों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की गोलाबारी में ड्यूटी कर घर लौट रही गुरजीत को गोली लग गई। उसे पास के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत करार दिया गया। 

Previous articleUkraine Crisis: रूसी मिसाइल हमलों के बाद G-7 देशों का दरवाजा खटखटाए जेलेंस्की, एयर डिफेंस सिस्टम देने की अपील की
Next articleUttarakhand News : रिटायर्ड IPS अफसर गणेश मार्तोलिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई ,UKSSSC के चेयरमैन बनाए गए