सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए शानदार खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यूपी पुलिस के खाली पड़े 62000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये सभी भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएंगी. भर्ती के लए कुशल, प्रतिभाशाली व विशेय उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए हैं.
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर 9 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2023 है. इससे पहले स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई थी जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 है. भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 546 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 एवं आरक्षी पीएसी के 174 पद शामिल हैं.
इन खेलों के खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन
वालीबॉल, बास्केट बॉल, वाटर स्पोर्ट्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिंग, जूडो, वशू, एथलेटिक्स, स्वीमिंग, ताईक्वांडो, शूटिंग, कुश्ती, कराटे के खिलाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को 5200-20200 व ग्रेड-पे-2000 का वेतनमान मिलेगा.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है. चयन खेल में आवेदक की स्किल और खेल में मिले उसके प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 21 और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए.