Wednesday, April 2, 2025

यूपी पुलिस ने मच्छर के खिलाफ की कार्रवाई, ट्वीट करके खुद दी जानकारी

संभल के अस्पताल में एक युवक ने यूपी पुलिस को ट्वीट करके मच्छर से बचाने की मदद मांगी।ट्वीट देख पुलिस मुख्यालय ने संभल पुलिस को निर्देश दे दिया। डायल-112 पुलिस कुछ ही देर में मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए क्वाइल लेकर अस्पताल पहुंच गई।

मामला संभल के चंदौसी का है। यहां का रहने वाले असद ने पुलिस के कॉल-112 और संभल पुलिस को ट्वीट में लिखा, “मेरी पत्नी ने चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में एक नन्ही परी को जन्म दिया है, लेकिन मेरी पत्नी यहां पर दर्द से पीड़ित है और साथ में बहुत ज्यादा मच्छर भी काट रहे हैं। कृपया मुझे तत्काल मॉस्किटो कॉइल उपलब्ध कराई जाए।”

यूपी पुलिस ने युवक के ट्वीट पर फौरन रिप्लाई किया। कुछ ही देर में संभल जिले की डायल-112 की पीआरवी मॉस्किटो कॉइल लेकर अस्पताल पहुंच गई। और युवक को क्वाइल दी। युवक ने संभल पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया। इसके बाद युवक ने एक बार फिर डायल 112 को ट्वीट करते धन्यवाद किया है।
यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गई. #UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles