Deputy CM keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश की राजनिति में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग कोई बड़ी बात नहीं है. अक्सर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच में जुबानी हमला देखने को मिलता है. इस कड़ी में एक बार फिर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ऊपर बड़ा निशाना साधा है. साथ ही एक दावा भी किया ”कुछ दिन बाद अखिलेश यादव भी जेल जाएंगे”
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिछले कुछ समय से जेल में बंद अपने नेताओं से जाकर मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों अपने उन नेताओं से भेट की है. जो जेल में बंद हैं. वहीं अखिलेश यादव आज झांसी दौरे पर है. जहां वो झांसी जेल में बंद पार्टी के पूर्व एमएलए दीप नारायण सिंह यादव से मिलेंगे. वे अभी झांसी जेल में बंद हैं.
सपा मुखिया की इन मुलाकातों को लेकर ही उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा, “कुछ दिन बाद अखिलेश भी जेल जाएंगे”. इसके अतिरिक्त उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि विपक्ष पहले से ही एक साथ है, कोई फर्क नहीं पड़ता है कि भारत जोड़ो यात्रा में न्योता दें या न दें. गौरतलब है कि सपा प्रमुख पूर्व एमएलए और वर्तमान विधायकों से जेल जाकर मुलाकात कर रहे हैं.