फिर से बढ़ा यूपी रोडवेज बसों का किराया, ये है नया रेट

फिर से बढ़ा यूपी रोडवेज बसों का किराया, ये है नया रेट

यूपी रोडवेज बसों का किराया दो महीने में फिर से बढ़ गया है। बताया जा रहा है यह फैसला टोल के दाम बढ़ने के वजह से लिया गया है। 1 अप्रैल से नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल बढ़ा दिया है। जिसके बाद सरकार ने किराया भी बढ़ा दिया।

दरअसल, देशभर में टोल टैक्स बढ़ ने के बाद उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों का किराया शनिवार से बढ़ गया है। अगर किसी मार्ग पर एक टोल बूथ है तो एक यात्री के ऊपर किराये का एक रुपये अधिक देना होगा। अगर किसी मार्ग पर टोल बूथ नहीं है तो उस मार्ग पर रोडवेज की बसों के किराया नहीं बढ़ाया गया है। यूपी रोडवेज के सभी डिपो में टोल के हिसाब से किराया बढ़ा दिया गया है। अब बढ़ा हुआ किराया यात्रियों को देना होगा।
नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया, “टोल टैक्स बढ़ने की वजह से फाइनंस डिपार्टमेंट ने एक रुपए प्रति टोल के हिसाब से किराया बढ़ाया है। शनिवार से बसों का किराया बढ़़ गया है। नोएडा से आगरा जाने वाले रूट पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर अभी टोल टैक्स नहीं बढ़ा है, लेकिन लखनऊ जाने वाली बसों में प्रति टोल बूथ एक रुपये के हिसाब से किराया बढ़ गया है।”
बता दें 5 फरवरी को रोडवेज बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था। प्रति यात्री प्रत‍ि किलोमीटर किराया 1.30 रुपये हो गया। पहले यह 1.05 रुपये था। टोल टैक्स बढ़ने के बाद बसों का किराया एक बार फिर बढ़ गया है।
Previous articleबंपर ऑपर: 5098 रुपए में घर ले आएं नई स्पोर्टी लुक वाली Bajaj Pulsar
Next articleउत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, मसूरी-देहरादून रोड पर खाई में गिरी बस, कई घायल, दो की मौत