UP Hindi News: यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन बवाल के साथ प्रारंभ हुई सदन की कार्यवाही के बाद सत्ता काबिज और विपक्ष के बीच प्रश्न उत्तर का सिलसिला चला.
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रश्न खड़े किए जिसका उत्तर नेता सदन सीएम योगी ने दिया. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव नेता सदन सीएम योगी के उत्तर से संतुष्ट नहीं हुए और सदन से वॉकआउट कर गए .
सपा प्रमुख ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा कि अगर सरकार के पास बजट नहीं है तो सीएम को मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्वास्थ्य सेवाओं को निजी कर देना चाहती है जिससे उपचार आम लोगों से दूर हो जाए.
Lucknow, UP | With the joint action of the double-engine Government & the state, one medical college each in 69 districts has been either built or is in the process of being built. The government will now be working for the same in the remaining 16 districts: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/JjGpEObVGL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
उन्होंने इस दौरान समाजवादी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किए गए कामों का लेखा जोखा दिया. सदन में सपा मुखिया ने राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को निशाने पर रखा और उनको सिर्फ रेड मिनिस्टर बताया