UP: सपा प्रमुख ने स्वास्थ्य सेवाओं पर खड़े किए प्रश्न, जवाब देने सदन में आए CM योगी तो वॉकआउट कर गई पार्टी

UP: सपा प्रमुख ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर खड़े किए प्रश्न, जवाब देने सदन में आए CM योगी तो वॉकआउट कर गई पार्टी

UP Hindi News: यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन बवाल के साथ प्रारंभ हुई सदन की कार्यवाही के बाद सत्ता काबिज और विपक्ष के बीच प्रश्न उत्तर का सिलसिला चला. 

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने राज्य  में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रश्न खड़े किए जिसका उत्तर नेता सदन सीएम  योगी ने दिया. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव  नेता सदन सीएम योगी के उत्तर से संतुष्ट नहीं हुए और सदन से वॉकआउट कर गए .

सपा प्रमुख ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा कि अगर सरकार के पास बजट नहीं है तो सीएम को मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्वास्थ्य सेवाओं को निजी कर देना चाहती है जिससे उपचार आम लोगों से दूर हो जाए.

उन्होंने इस दौरान समाजवादी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किए गए कामों का लेखा जोखा  दिया. सदन में सपा मुखिया ने राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को निशाने पर रखा और उनको सिर्फ रेड मिनिस्टर बताया

Previous articleशशि थरूर को बड़ा झटका, केरल कांग्रेस प्रदेश ईकाई का संदेश- नेहरू समर्थित कैंडिडेट को ही मिलेगा सपोर्ट
Next articleIND vs AUS 1st T20 : इंडिया की कंगारुओं से भिड़ंत आज, आस्ट्रेलिया पर भारी है टीम इंडिया