UP: MLC चुनाव में SP ने चला दांव, अखिलेश ने आदिवासी समुदाय से उतारा कैंडिडेट

up mlc by election:समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने कीर्ति कोल को कैंडिडेट बनाया है। वह एक अगस्त को नॉमिनेशन फाइल करेंगी। कीर्ति मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से पहले कैंडिडेट रह चुकी हैं। वह आदिवासी समुदाय से आती है।

विधान परिषद के दो सदस्य अहमद हसन जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, 20 फरवरी 2022 को देहांत हो जाने और ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल 5 मई 2024 तक था, 24 मार्च 2022 को इस्तीफा दे दिए जाने के कारण यह सीटें खाली हो गई थीं। इन सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं।एक अगस्त को नाकामकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चार अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगा। मतदान के ठीक बाद वोटों की गिनती होगी।

बीजेपी ने इन्हें बनाया कैंडिडेट

बीजेपी  ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को कैंडिडेट  बनाकर जहां एक तरफ क्षेत्रीय पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया है, वहीं गोरखपुर क्षेत्र में पिछड़े वर्ग की प्रमुख सैंथवार जाति के मतदाताओं को भेदन का प्रयास किया है। इसी प्रकार प्रयागराज निवासी निर्मला पासवान को कैंडिडेट घोषित कर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के साथ दलित वर्ग को भी संदेश देने का प्रयास किया है। विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के  273 विधायक हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles