Gorakhpur news: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स(STF) ने नशीली दबाओं की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही STF ने एक तस्कर को भी धर दबोचा है. तस्कर डायजेपाम और ब्रूपेनाफिन कि 2 हजार 700 इंजेक्शन की खेप लेकर नेपाल भेजने की फिराक में था. पुलिस और प्रशासन प्रतिबंधित दबाओं की तस्करी को लेकर काफी सख्त है लेकिन तमाम दावों के बाद भी तस्कर नशीली दवाओं की अंतरराष्ट्रीय तस्करी कर रहे हैं.
बिहार के रास्ते नेपाल जा रही थी प्रतिबंधित दबाइयां
फिलहाल STF नशीली इंजेक्शन की आपूर्ति गोरखपुर में कहां से हो रही है इन सारे पॉइंट्स पर जांच कर रही है. STF के अनुसार यह दोनों इंजेक्शन अंतरराष्ट्रीय बाजार में पूरी तरह बैन है इन इंजेक्शन को अब तस्करी कर नशे के तौर पर बेचा जा रहा है.
STF को मिला था इनपुट
STF को इनपुट मिला था कि नशीली इंजेक्शन की खेप को गोरखपुर के रास्ते बिहार और नेपाल में भेजा जा रहा है. इसकी जानकारी पर STF टीम लगातार काम कर रही थी एसटीएफ यूनिट प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात STF को मुखबिर द्वारा इनपुट मिला था कि एक फोर्ड फिस्टा कार नशीली इंजेक्शन की खेप लेकर नेपाल जा रही है.