UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष चंद्रभूषण पालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष चंद्रभूषण पालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन को भेजे गए इस्तीफे में उनेहोंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है.

बता दें कि सीबी पालीवाल की छवि एक ईमानदार तेजतर्रार आईेएएस अफसर के रूप में जानी जाती है.

सूत्रों के मुताबिक पालीवाल पिछले कुछ दिनों से आयोग के काम काज और भर्तियों की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर नाराज चल रहे थे.
यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद जनवरी 2018 में उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का रिटायर्ड आईेएएस अफसर सीबी पालीवाल को बनाया गया था .
पालीवाल ने कार्यभार भी संभाला और भर्तियों में पूर्व में हुई गड़बड़ियों को लेकर जोंच भी कराई थी . इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लेकर दावे भी किए थे .
Previous articleELECTION RESULTS 2018 : अबकी बार.. राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, में.. कांग्रेस सरकार.. !
Next articleउर्जित पटेल के बाद PM के आर्थिक सलाहकार सुरजीत भल्ला ने दिया इस्तीफा