यूपी में 5 दिन तक आंधी-बारिश की चेतावनी, 60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के लिए मेघगर्जन के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं आसमानी बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। यूपी का मौसम फिर बदलने लगा है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ जिलों में आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है।

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि इस समय तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। इसके चलते उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के पास चक्रवाती हवाओं का दबाव बना है। यह यूपी की ओर बढ़ रहा है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ और इसका प्रेरित परिसंचरण उत्तरी मैदानी इलाकों में मौसम की स्थिति में एक मोड़ लाने के लिए मिलकर काम करेगा। इसी के चलते 24 से 29 मई के बीच पूरे प्रदेश में तेज गरज और चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इस दौरान तापमान में भारी गिरावट हो सकती है।
सीतापुर, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, इटावा, फ़र्रूख़ाबाद, जौनपुर, झाँसी, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, रामपुर, संत रविदास नगर, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्ज़ापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, पीलीभीत, प्रतापगढ, गाजियाबाद, गोंडा, देवरिया, एटा, बलिया, बलरामपुर, बुलंदशहर, चंदौली, गोरखपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, फ़िरोजाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बिजनौर, बदायूँ, हाथरस, जालौन, सम्भल, संत कबीरनगर, महोबा, महाराजगंज, हापुड़, हरदोई, अमरोहा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, बागपत, बहराइच, कुशीनगर, बाँदा, बाराबंकी, शामली, श्रावस्ती, प्रयागराज, सहारनपुर, मऊ, कन्नौज, रामपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles