Monday, March 31, 2025

UP : उत्तर प्रदेश के किसानों की फसल क्षति का मुआवजा दे रही योगी सरकार !

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान राहत कोष में 471.77 करोड़ रुपये जारी किए हैं, ताकि किसानों को फसल क्षति का पर्याप्त मुआवजा दिया जा सके।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, विकास के मुद्दों पर किसान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता पर हैं। CM के निर्देश के पश्चात बाढ़ या भारी बारिश के चलते फसल नष्ट होने वाले हर एक किसान को मुआवजा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक यूपी सरकार ने प्रदेश भर के 13.45 लाख से ज्यादा  किसानों को राहत कोष में 471.77 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि राहत कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है क्योंकि प्रदेश के पास पर्याप्त धन मौजूद है।
संबंधित जिला कलेक्टर इसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों के मध्य वितरित करेंगे। सितंबर और अक्टूबर के प्रारम्भ में हुई जोरदार बारिश और भारी बाढ़ से यहां के किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। मुआवजे की राशि जिला कोषागार से सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (NDRF) से वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles