तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव से पहले BJP को मिला AIADMK का साथ, 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

चेन्नई: आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तमिलनाडु में सत्तारूढ़ AIADMK ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. अब दोनों पार्टियां तमिलनाडु और पुडुचेरी में साथ चुनाव लड़ेगी. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने चेन्नई में प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा की. गठबंधन के तहत AIADMK ने तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों में से बीजेपी को पांच सीट देने का फैसला किया है.

तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने कहा- “तमिलनाडु और पुडुच्चेरी की कुल 40 सीटों में से बीजेपी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही, दोनों ही जगहों पर हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.” वहीं बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा, ”हम तमिलनाडु में 21 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में एआईएडीएमके का समर्थन करेंगे. हम राज्य में पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.”

आपको बता दें कि इससे पहले, AIADMK ने मंगलवार को पीएमके के साथ गठबंधन पर मुहर लगाते हुए एस. रामदोस की पार्टी को सात सीट देकर डील फाइनल किया. AIADMK के संयोजक और उप-मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा- “पट्टाली मक्कल काटचि (पीएमके) के साथ हमारा गठबंधन हुआ है. आनेवाले लोकसभा चुनाव 2019 में उन्हें सात सीट दी गई है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles