Wednesday, April 2, 2025

उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को दिया 30 नवंबर तक का वक्त, सीटों पर सिर्फ मोदी से होगी बात

बिहार में लोकसभा की सीटों के बंटवारे से नाराज रालोसपा मुखिया उप्रेंद कुशवाहा ने कहा कि वो अब इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगें. उप्रेंद कुशवाहा ने एनडीए को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई तो 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

कुशवाहा छोड़ सकते है एनडीए

लगातार बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे है उपेंद्र कुशवाहा और साथ ही वो विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिल रहे है. ऐसा करके वो एनडीए पर दवाब बनाने की पॉलिटिक्स कर रहे है.  रालोसपा मुखिया उप्रेंद कुशवाहा अपनी पार्टी के लिए 4 सीटों की मांग कर रहे है जबकि एनडीए उन्हें 2 सीटों के ज्यादा देने को तैयार नहीं है. बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा के मनाने के लिए भूपेंद्र यादव को भी लगाया था लेकिन बात उससे भी नहीं बनी. जिसके बाद आज उपेंद्र कुशवाहा ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात करने की बात कही है. अगर प्रधानमंत्री के मुलाकात करने के बाद भी बात नहीं बनती है तो उपेंद्र कुशवाहा एनडीए का साथ छोड़ सकते है.

उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए का साथ छोड़ना भारी पर सकता है. उससे उनकी पार्टी टूट भी सकती है. पार्टी के सासंद खुद एनडीए में रहने की वकालत कर रहे है. और बीत दिनों जब कुशवाहा ने पार्टी की मींटिग बुलाई थी उसमें उनके दो विधायक और सांसद मौजूद नहीं थे.

 आज नीतीश कुमार के कथित नीच वाले बयान को लेकर भी उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा और कहा कि अब उनकी पार्टी ऊंच-नीच विरोध दिवस भी मनाएगी. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप भी लगाया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles