सिर्फ खाना बनाना जानती हैं, BJP उम्मीदवार पर INC नेता के बयान से बवाल

चुनावी सीजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा ने कर्नाटक के दावणगेरे से बीजेपी की उम्मीदवार और मौजूदा सांसद गायत्री सिद्धेश्वरा के खिलाफ पुरुषवादी बयान देकर विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनमें (गायत्री सिद्धेश्वरा) सार्वजनिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने की क्षमता नहीं हैं, वह केवल रसोई में खाना पकाना जानती हैं.

शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में बोलते हुए शमनूर शिवशंकरप्पा ने कहा, ‘जैसा की आप जानते हैं वह चुनाव जीतने के बाद मोदी को कमल देना चाहती थीं. पहले उसे दावणगेरे की समस्याओं को समझने दीजिए. हमने क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं. यदि आप बात करना जानते हैं तो यह एक बात है लेकिन वह केवल रसोई में खाना बनाना जानती हैं. विपक्षी दल के पास सार्वजनिक रूप से बात करने की ताकत नहीं है.’

बता दें कि गायत्री सिद्धेश्वरा पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री जी एम सिद्धेश्वरा की पत्नी हैं, बीजेपी ने उन्हें कर्नाटक के दावणगेरे से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.

वहीं कांग्रेस नेता शिवशंकरप्पा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गायत्री सिद्धेश्वरा ने कहा कि ऐसे समय में जब महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं, शिवशंकरप्पा  जैसे लोग उनका अपमान करते रहते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. लगता है अज्जा (शमनूर) को इसकी जानकारी नहीं है. शमनूर ने ऐसा बयान देकर महिलाओं का अपमान किया है, क्या हम केवल किचन में काम करने के लिए बनी हैं? सिद्धेश्वरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण को महत्व दिया है लेकिन शमनूर जैसे लोग महिलाओं का अपमान करते रहते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles