उत्तर प्रदेश के 11 नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आज 11 बजे संसद भवन परिसर में शपथ लेंगे। गौरतलब है कि, इस बार भारत के सबसे बड़े राज्य यूपी में राज्यसभा की 11 खाली सीटों पर चुनाव हुआ था । क्योकि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। जिसके बाद सभी 11 कैंडिडेट को प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया था।
आपको बता दे कि, भारतीय जनता पार्टी के 8 उम्मीदवार राज्यसभा सदस्य बने थे जबकि सपा के 3 कैंडिडेट राज्यसभा सदस्य चूने गए थे। भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधा मोहन दास अग्रवाल, बाबूराम निषाद, सुरेंद्र सिंह नागर, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार, के. लक्ष्मण निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए थे।
जबकि सपा के कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी, जावेद अली निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। जिसके बाद ये 11 चुने गए राज्यसभा सांसद आज संसद भवन परिसर शपथ ग्रहण करेंगे |