UPSC Result :UPSC ने जारी किया मुख्य परीक्षा का परिणाम ,761 अभ्यर्थी हुए पास

UPSC Result :UPSC ने जारी किया मुख्य परीक्षा का परिणाम ,761 अभ्यर्थी हुए पास

दिल्ली : UPSC ने 2020 में  हुई संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है भारत की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कुल 761 अभ्यर्थियों के हाथ सफलता आयी |  इस परीक्षा में शुभम कुमार ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसका रोल नंबर 1519294 है। परीक्षा में  सफल हुए अभ्यर्थी संघ लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। 

अनारक्षित वर्ग से 263, EWS वर्ग से 86, OBC  से 229, SC 122, अनुसूचित जनजाति से 61 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। जिसके बाद कुल मिलाकर 761 अभ्यर्थी परीक्षा पास कर चुके है।  इसके अलावा 150 अभ्यर्थियों को रिजर्व रखा गया है|

संघ लोक सेवा आयोग ने परिणाम  के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि UPSC  के परिसर में परीक्षा हॉल के पास एक “सुविधा काउंटर” है। अभ्यर्थी  अपनी परीक्षाओं/भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण 10:00 बजे से 17:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271/23381125/23098543 पर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम वेब पोर्टल  यानी http//www.upsc.gov.in पर भी मौजूद  हैं।।

Previous articleCM धामी ने किया पेयजल विभाग का निरीक्षण, टेण्डर प्रक्रिया 15 नवम्बर तक
Next articlePetrol, Diesel Price : सप्ताह के अंतिम दिन इस कीमत पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल