उर्जित पटेल जिन्होंने साइन किए 200 से लेकर 2000 तक के नोट

2000 के नोट पर पहले साइन करने वाले आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपना इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि,”मै व्यकितगत कारणों से अपना इस्तीफा दे रहा हू्ॅं.” लेकिन माना यह जा रहा है कि उर्जित पटेल ने केंद्र की मोदी सरकार की तनातनी के बाद अपना इस्तीफा दिया है. उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे.

  • उर्जित पटेल को मोदी सरकार ने साल 2016 में आरबीआई का गवर्नर बनाया था. इससे पहले वो 10 साल तक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर रहे थे.

  • उर्जित पटेल का जन्म 28 अक्टूबर 1963 को केन्या के नायरोबी में हुआ था. उर्जित पटेल ने लंदन स्कूल इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एम. फिल किया है और येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी कर रखी है.

  • उर्जित पटेल के पास दो दशक से ज्यादा का काम का अनुभव है. उन्होंने ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्त क्षेत्र में काम किया है. उर्जित पटेल ने 1998 से 2001 तक भारत सरकार के ऊर्जा, आर्थिक मामले विभाग में बतौर कंसल्टेंट कार्य कर चुके हैं.

  • उर्जित पटेल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट के अध्यक्ष रह चुके हैं. उर्जित SBI के निदेशक भी रह चुके है. इसके साथ ही वो गुजरात पेट्रोलियम लिमिटेड और राष्ट्रीय आवास बैंक के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं.

  • उर्जित पटेल आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बनने से पहले बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के सलाहकार थे. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप को अमरेकि का थिंक टैंक माना जाता है.

  • उर्जित पटेल केंद्र और राज्य सरकारों की उच्च स्तरीय समितियों में भी काम कर चुके हैं.

  • उर्जित पटेल 2000 के नोट पर साइन करने वाले भारत के पहले गवर्नर है. साथ ही उन्होंने 500 के नए नोटों के साथ साथ मोदी सरकार के शासन काल में जारी हुए सभी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाले पहले गवर्नर है.

Previous articleभारत आएगा विजय माल्या, लंदन की कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण पर मंजूरी
Next articleविधानसभा चुनाव परिणाम 2018: नतीजों से पहले जानें क्या कहती है पांचों राज्यों की स्थिति