उर्मिला मातोंडकर ने थामा कांग्रेस का ​हाथ, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन अब वो राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बुधवार को कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है. उर्मिला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस में शामिल हुईं. जबकि मिलिंद देवड़ा मुंबई कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं.

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्मिला मातोंडकर को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

बता दें, इस बार के चुनाव में कई सेलिब्रिटीज राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं. इन सब के बीच उर्मिला मातोंडकर का भी नाम आ गया है. पार्टी उन्हें मुबंई की उत्तर सीट से उतार सकती है. आपको बता दें इस सीट से कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. लेकिन कांग्रेस चाहती थी कि उसे कोई ऐसा उम्मीदवार मिले जो यहां से बीजेपी को टक्कर दे सके.

पिछले चुनाव की बात करें तो इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संजय निरूपम थे. वह 4 लाख वोटों वे हार गए थे. ऐसे में अब पार्टी उर्मिला के ​जरिए किस्मत आजमाना चाह रही है. हालांकि अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. अभी मुबंई की उत्तर सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं. ऐसे में उर्मिला का मुकाबला गोपाल शेट्टी से होगा.

Previous article…तो क्या सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट कर रहीं है हुमा कुुरैशी?
Next articleकांग्रेस का AAP को बड़ा झटका, ​कहा- पूर्ण राज्य दिलाना चुनावी मुद्दा नहीं