वाशिंगटन: अवैध नागरिकों के मामले में सख्ती बरतने वाले अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. उसने कहा है कि वह पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक लगा सकता है, जिसकी शुरुआत उसके वरिष्ठ अधिकारियों से होगी. दरअसल, पाक ने अमेरिका में रह रहे अपने नागरिकों को वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद लेने से मना कर दिया है.
शुक्रवार को विदेश विभाग ने कहा कि, पाकिस्तान में दूतावास संबंधित कामकाज में अभी के लिए ‘कोई बदलाव नहीं’ है. लेकिन संघीय रजिस्ट्रर अधिसूचना में उल्लेखित प्रतिबंध के परिणामस्वरूप अमेरिका पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रोक सकता है. अमेरिका ने यह भी कहा कि प्रतिबंध लगाने की शुरुआत पाक के वरिष्ठ अधिकारियों से हो सकती है.
बता दें, पाकिस्तान उन दस देशों की सूची में नया देश है जिनपर अमेरिकी कानून के तहत प्रतिबंध लागू किए गए है. इस कानून के मुताबिक, जो देश प्रत्यर्पित किए गए हैं और वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी रह रहे उन नागरिकों को वह देश वापस नहीं ले रहें उन्हें अमेरिकी वीजा नहीं मिलेगा. हालांकि, विदेश विभाग ने पाकिस्तान पर इन प्रतिबंधों के असर को कम करने की कोशिश की है.
विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि, ‘पाकिस्तान में दूतावास संबंधित कामकाज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका और पाकिस्तानी सरकारों के बीच चल रहा द्विपक्षीय मुद्दा है. इसलिए अभी हम इसकी बारिकियों में नहीं जा रहे.’
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने बताया कि ‘इस कदम से पाकिस्तानियों के लिए मुश्किलें पैदा होंगी जो अमेरिका में यात्रा करना चाहते हैं और इससे बचा जा सकता था अगर पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्रत्यर्पण की कानूनी अनिवार्यताओं के संबंध में अमेरिका के अनुरोधों को नजरअंदाज नहीं किया होता’
आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान इस मसले पर गंभीर विचार नहीं करता है और अपने रुख पर कायम रहता है तो उसके नागरिकों को अमेरिका की सीमा में दाखिल होने की इजाजत मिलने पर रोक लग सकती है. साथ ही पाकिस्तान के अधिकारियों को भी मुश्किल हो सकती है.