सच में कोरोना का खेल खत्म!….अमेरिकी कंपनी के इस दावे ने दुनिया को दी बड़ी खबर

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस के घातक संकमण से दुनिया त्राहिमाम कर रही है। इस वायरस से निजात पाने के लिये विश्व के तमाम देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। कोरोना की दवा से जुड़ी हर खबर पर सभी की आस लगी है। इस बीच खुशखबरी ये है कि अमेरिकी कंपनी Sorrento Therapeutics ने कोरोना वायरस के एंटी बॉडी बनाने वाली दवा खोज ली है। इसका नाम STI-1499 रखा गया है। जानकारी के मुताबिक ये कैलीफोर्निया राज्य की बायोटेक कंपनी है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये खबर सामने आयी है।

कंपनी के द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पेट्री डिश एक्सपेरिमेंट में पता चला कि STI-1499 एंटीबॉडी कोरोना वायरस को इंसानों के सेल्स में संक्रमण फैलाने से 100 फीसदी रोक देता है। ये प्रभावशाली तरह से काम करती है।

इसके अलावा सोरेन्टो कंपनी न्यूयॉर्क के माउंट सिनई स्कूल ऑफ मेडिसीन के साथ मिलकर कई तरह के एंटीबॉडी तैयार करने पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के मुताबिक कई एंटीबॉडी को मिलाकर ‘दवा का मिश्रण’ तैयार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! कोविड-19 की वैक्सीन तैयार करने के बेहद करीब….WHO ने दिया इशारा

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोरेन्टो कंपनी ने प्रेस के लिये जारी किये गये एक नोट के अनुसार कहा कि वह तकरीबन एक महीने में एंटीबॉडी की 2 लाख खुराक तैयार कर सकती है। कंपनी ने STI-1499 एंटीबॉडी के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को पहले ही आवेदन भेज दिया है। कंपनी ने विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुये जल्द मंदूरी की मांग की है।

कंपनी के स्टॉक में उछाल

इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के स्टॉक के दाम में 220 फीसदी का उछाल आया। सोरेन्टो के सीईओ डॉ. हेनरी जी ने फॉक्स न्यूज से कहा- ‘हम कहना चाहते हैं कि इसका एक इलाज है। यह इलाज 100 फीसदी कारगर है।

सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं

सीईओ के मुताबिक अगर आपके शरीर में वायरस को न्यूट्रलाइज करने के लिए एंटीबॉडी मौजूद रहते हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं होगी। बिना डर के पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: WHO ने पहली बार समझाया है कि कोरोना से बचाव के लिए क्या खाएं और क्या ना खाएं, आप भी देखिए

हालांकि ये दावा कितना मजबूत है ये कहना अभी जल्दबाजी होगी। लैब में मानव सेल्स पर इसका परीक्षण किया गया है लेकिन सीधे ह्यूमन ट्रायल अब भी बाकी है। मानव शरीर पर इसके दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं, ऐसे कई सवालों के जवाब अभी रहस्य बने हुये हैं।

WHO ने कहा था..दवा बनाने में 8 टीमें कर रही हैं काम

डब्ल्यूएचओ के निदेशक जनरल टेडरॉस एडनॉम ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की इकॉनोमिक एंड सोशल कांउसिल को इसकी जुड़ी जानकारी दी थी। जिसमे उन्होंने बताया कि कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए तेजी से काम हो रहा है और ये वैक्सीन अनुमानित वक्त से पहले ही तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इसपर कुल सात से आठ टीमें ऐसा काम कर रही हैं, जो वैक्सीन बनाने के बेहद करीब हैं। जल्द ही दुनिया को अच्छी खबर मिल सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles