पॉर्न स्टार से जुड़े मामले में बुरे फंसे डोनाल्ड ट्रंप, अगर हुई सजा तो ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे

ट्रंप पर पॉर्न स्टार से जुड़े मामले में चलेगा मुकदमा, सजा हुई तो होंगे ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े एक मामले में ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दे दी है। डॉनल्ड ट्रंप को सरेंडर करना पड़ सकता है। यदि वे सरेंडर नहीं करते है तो उनको गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में ट्रंप आपराधिक मुकदमे का सामना करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं।

न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को उनके 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को पैसे देने के लिए दोषी ठहराया गया। अब इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। अगर उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया जाता है या उन्हें सजा सुनाई जाती है तो भी इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों अपने ऊपर चल रही जांच को लेकर टिप्पणियां की थीं। उन्होंने पिछले हफ्ते मैनहट्टन में गिरफ्तारी की भविष्यवाणी करते हुए अपने समर्थकों से विरोध करने का आग्रह किया था। बीते शुक्रवार को मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के खिलाफ उनके ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने कहा कि आपराधिक आरोप संभावित मौत और विनाश का कारण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए विनाशकारी हो सकते हैं।

ये है मामला 

दरएसल, साल 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख तीस हजार डॉलर के भुगतान की जांच से जुड़ा मामला है। इसमें ट्रंप को आरोपी माना गया है। हालांकि आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। ग्रांड ज्यूरी की जांच में पाया गया है कि 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि 2006 में ट्रंप और उनके बीच अफेयर था। इसकी भनक लगने पर ट्रंप टीम के वकील ने स्ट्रॉर्मी को चुप रहने के लिए एक लाख तीस हजार डॉलर का भुगतान किया था।

स्ट्रॉर्मी को पैसों का भुगतान गैरकानूनी नहीं था। जिस तरीके से भुगतान किया गया उसे गैरकानूनी माना गया। ट्रंप के वकील ने ये रकम गुपचुप तरीके से स्ट्रॉर्मी को दी थी। आरोप है कि इस पेमेंट को गलत तरीके से पेश किया गया। ऐसे दिखाया गया जैसे ट्रंप की एक कंपनी ने भुगतान एक वकील को किया

Previous articleकानपुर के होजरी मार्केट में लगी भयंकर आग,सैकड़ों दुकानें जलकर खाक
Next articleCentral Bank of India में निकली भर्ती, 3 अप्रैल है लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन