‘भारत जैसा जीवंत और मजबूत लोकतंत्र कहीं नहीं’, अमेरिका के राष्ट्रपति के प्रवक्ता का बयान

वॉशिंगटन। अमेरिका ने भारत की जमकर तारीफ की है। अमेरिका ने भारत से मजबूत और घनिष्ठ रिश्ते बताते हुए इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि भारत जैसा जीवंत, मजबूत लोकतंत्र दुनिया में और कहीं नहीं है। जॉन किर्बी ने कहा कि हम भारतीयों की सराहना करते हैं जो वोट देने जा रहे हैं और सरकार में आवाज उठाने में उनकी भूमिका होगी। व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका निश्चित रूप से इस चुनावी प्रक्रिया के सफल होने की शुभकामनाएं देता है।

व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका का रिश्ता बेहद मजबूत और घनिष्ठ है। उन्होंने कहा कि हमने कई तरह की नई पहल की है। किर्बी ने कहा कि भारत और अमेरिका ने महत्वपूर्ण नई तकनीकों पर एक साथ काम किया है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने ये भी कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में क्वॉड की प्रासंगिकता को बढ़ाया है। जॉन किर्बी ने कहा कि लोगों के बीच आदान-प्रदान और रक्षा तकनीकी भी भारत से अमेरिका साझा करता है। उन्होंने कहा कि इस मजबूत साझेदारी के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के आभारी हैं।

बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने ईरान और भारत के बीच चाबहार बंदरगाह समझौते को लेकर चेतावनी जैसा बयान दिया था। अमेरिका ने कहा था कि ईरान से रिश्ते रखने और समझौता करने वाले देशों को समझना चाहिए कि उनपर भी प्रतिबंध लग सकता है। इस पर भारत ने साफ कहा था कि हम अपने हित को देखते हुए किसी भी देश से समझौता करते हैं। भारत के इस बयान के बाद ही अब अमेरिका की तरफ से उसकी और पीएम मोदी की तारीफ की गई है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने जो बयान दिया है, उससे भी लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच ईरान को लेकर जो तनातनी होने की आशंका थी, वो खत्म हो गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles