वॉशिंगटन। अमेरिका ने भारत की जमकर तारीफ की है। अमेरिका ने भारत से मजबूत और घनिष्ठ रिश्ते बताते हुए इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि भारत जैसा जीवंत, मजबूत लोकतंत्र दुनिया में और कहीं नहीं है। जॉन किर्बी ने कहा कि हम भारतीयों की सराहना करते हैं जो वोट देने जा रहे हैं और सरकार में आवाज उठाने में उनकी भूमिका होगी। व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका निश्चित रूप से इस चुनावी प्रक्रिया के सफल होने की शुभकामनाएं देता है।
व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका का रिश्ता बेहद मजबूत और घनिष्ठ है। उन्होंने कहा कि हमने कई तरह की नई पहल की है। किर्बी ने कहा कि भारत और अमेरिका ने महत्वपूर्ण नई तकनीकों पर एक साथ काम किया है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने ये भी कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में क्वॉड की प्रासंगिकता को बढ़ाया है। जॉन किर्बी ने कहा कि लोगों के बीच आदान-प्रदान और रक्षा तकनीकी भी भारत से अमेरिका साझा करता है। उन्होंने कहा कि इस मजबूत साझेदारी के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के आभारी हैं।