अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने देश के लिए क्रिकेट खेलने से किया इनकार

अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने देश के लिए क्रिकेट खेलने से किया इनकार

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज उस्मान घनी ने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है। घनी ने ट्वीट करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेने की घोषणा की है। इतना ही नहीं घनी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने के साथ अपने बोर्ड पर बड़े गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जब तक अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की लीडरशिप नहीं बदलती, वह टीम में वापसी नहीं करेंगे। बता दें कि उस्मान घनी ने अपने देश के लिए 52 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

उस्मान घनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि बहुत सोचने के बाद उन्‍होंने अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है। उन्‍हें ऐसा कड़ा फैसला लेने पर बोर्ड की भ्रष्ट लीडरशिप ने मजबूर किया है। हालांकि वह कड़ी मेहनत करते रहेंगे और सही मैनेजमेंट और चयन समिति का इंतजार करेंगे। जब लीडरशिप में बदलेगी तब ही वह देश के लिए दोबारा खेलेंगे। वह अपने प्यारे देश के लिए खेलने से खुद को रोक रहे हैं।

उन्होंने इस तरह के बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं। एक अन्‍य ट्वीट में लिखा है कि उन्‍होंने कई बार अपने बोर्ड अध्यक्ष से मिलने का प्रयास किया और कई बार विजिट भी की। लेकिन, उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। वहीं सभी फॉर्मेट से मुझे अफगानी टीम से बाहर करने को लेकर चीफ सेलेक्टर के पास कोई सटीक जवाब नहीं था।

बता दें कि अफगानिस्तानी टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर गई हुई है। जहां वह बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज 5 जुलाई से शुरू होगी। इससे पहले एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान की टीम बांग्‍लादेश से 546 रन से हार गई थी।

Previous articleनप्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, 12 वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन
Next articleमौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, इन राज्यों में गर्मी से मिलेगी राहत