रूस ने यूक्रेन के पोक्रोव्स्क शहर पर दागी दो मिसाइलें, 7 लोगों की मौत

रूस ने यूक्रेन के पोक्रोव्स्क शहर पर दागी दो मिसाइलें, 7 लोगों की मौत

24 फरवरी, 2022 का दिन भूलना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। इसी दिन रूस और यूक्रेन  के बीच युद्ध शुरू हुआ था। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रुसी आर्मी ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की थी और पिछले 17 महीने से भी ज़यादी समय से यह युद्ध चल रहा है।

इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में जान-माल का भारी नुकसान तो हुआ है ही, साथ ही कई शहरों में भी भीषण तबाही मच चुकी है। इतने लंबे समय से चल रहे इस युद्ध में लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेनी आर्मी अभी भी डटी हुई है और इस वजह से रूस की आर्मी को भी अब तक इस युद्ध में काफी नुकसान हुआ है। इस युद्ध में रुसी आर्मी सिर्फ यूक्रेनी आर्मी पर ही नहीं, बल्कि यूक्रेन के शहरों पर भी हमले कर रही हैं। हाल ही में एक बार फिर रूस की आर्मी ने यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला किया।

रूस की आर्मी ने यूक्रेन के पोक्रोव्स्क  शहर सोमवार को दो मिसाइलें दागी। इन मिसाइलों के हमले से एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के साथ ही होटल को भी नुकसान पहुंचा। इन मिसाइलों के हमले से काफी तबाही मच गई। पोक्रोव्स्क शहर यूक्रेन के फ्रंटलाइन शहरों में से एक है। दोनों मिसाइलें शाम के समय बिल्डिंग्स से टकराई। पहली 7 बजकर 15 मिनट पर और दूसरी 7 बजकर 52 मिनट पर। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 81 लोग घायल हो गए। पहले इस हमले में 8 लोगों के मारे जाने की खबर थी पर बाद में जानकारी दी गई कि मरने वालों की संख्या 7 है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की  ने दुर्घटनास्थल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में दुर्घटनास्थल पर मिसाइलों की वजह से तबाही नज़र आ रही है और साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलता हुआ भी दिखाई दे रहा है। ज़ेलेन्स्की ने इस हमले की निंदा करते हुए लिखा, “रूस पोक्रोव्स्क शहर में सिर्फ टूटे और झुलसे हुए पत्थर छोड़ने की कोशिश कर रहा है। रूस ने दो मिसाइलें दागी और इनकी चपेट में एक रेज़िडेंशियल बिल्डिंग भी आ गई । दुर्भाग्य से इस हमले की वजह से लोग पीड़ित भी हुए। बचावकर्मी और सभी आवश्यक सर्विसेज़ दुर्घटनास्थल पर ही है और लोगों का रेस्क्यू जारी है।”
ज़ेलेन्स्की ने आगे लिखा, “हमें रूस के आतंक को रोकना होगा। यूक्रेन की आज़ादी के लिए लड़ने वाला हर व्यक्ति कई लोगों की जान बचाता है। दुनिया में जो भी यूक्रेन की मदद करेगा, वह हमारे साथ मिलकर आतंकवादियों को हराएगा।’ इस खतरनाक युद्ध में रूस ने जो कुछ भी किया है उसके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा।”
Previous articleकिरेन रिजीजू का विपक्ष पर हमला, कहा- काम भारत विरोधी करेंगे और नाम रखेंगे INDIA
Next articleलॉन्चिंग से पहले TVS राइडर सुपर स्क्वाड का टीजर हुआ लॉन्च