लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी जिलों को जोन वाइज डिवाइड कर दिया है। देश में कुल 733 जिले हैं, जिसमें 130 जिलों को रेड जोन, 284 जिलों को ऑरेंज जोन और 319 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो कुल 19 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। कानपुर, आगरा, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे बड़े जिलों को भी रेड जोन में रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन का कहना है कि देश में कोरोना से रिकवरी दरें बढ़ गई हैं। अब जिलों को विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से निर्धारित किया जा रहा है, इसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं। इसके साथ ही रेड जोन वाले जिलों को ग्रीन जोन जिला घोषित करने के मानकों में भी बदलाव किया गया है। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस का नया केस सामने नहीं आने पर रेड जोन जिले को ग्रीन जोन में डाल दिया जाएगा। रेड जोन में उन जिलों को शामिल किया गया है जहां 20 से ज्यादा मरीज हैं। ऑरेंज में यूपी के उन जिलों को शामिल किया गया है, जहां 14 दिन से कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। ग्रीन जोन में उन जिलों को शामिल किया गया है जहां 21 दिनों में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
उत्तर प्रदेश में 18 रेड जोन जिले
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली
36 ऑरेन्ज जोन जिले
गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरेया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, काससंगज, सुलतानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशाम्बी
20 ग्रीन जोन जिले
बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फरूखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और अमेठी