अगर आप शिक्षक बनकर समाज में कुछ योगदान करना चाहते हैं तो यूपी सरकार ने बंपर भर्तियां निकाली है. कुल 69,000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और आप आवेदन 22 दिसंबर तक कर सकते हैं.
सबके लिए नहीं है आवेदन
खास बात ये है कि यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर का रिज़ल्ट जारी हो चुका है लिहाज़ा अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी हीं यूपी में 69,000 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP TET Result 2018: परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट
बीएड डिग्री वाले भी कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो रही है और 22 दिसंबर तक चलेगी. इस बार सात साल के बाद बीएड डिग्रीधारियों को भी प्राथमिक स्तर की इस भर्ती में आवेदन का मौका दिया गया है.
बदले गये पैटर्न
वही, इस बार परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे क्योंकि पिछली बार की परीक्षा में विवाद हो गया था, जिसके कारण इस बार बहुविकल्पीय परीक्षा इस बार रखी गई है. परीक्षा में सवालों के जवाब ओएमआर शीट में देने होंगे.
जारी हुआ समय
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, परीक्षा 6 जनवरी को होगी. इसके लिए सुबह 11 बजेे से दोपहर 1.30 बजे तक का समय तय किया गया है. जिसके बाद नतीजों का ऐलान 22 जनवरी को किया जाएगा.]
ये भी पढ़ें: UP POLICE , PAC के लिए 19 नवंबर से करें ऑनलाइन आवेदन, पूरी जानकारी यहां पढ़ें
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू – 6 दिसंबर
- आवेदन समाप्त – 22 दिसंबर
- परीक्षा का आयोजन – 6 जनवरी
- ‘आंसर की’ जारी होने की तारीख – 8 जनवरी
- आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख -11 जनवरी
- रिज़ल्ट जारी होने की तारीख-22 जनवरी
ये भी पढ़ें: South Indian Bank PO वेकैंसी, यहां करे अप्लाई
चयन प्रक्रिया
आवेदन का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन आज दोपहर बाद किए जा सकेंगे. याद रखें कि आवेदन प्रक्रिया केवल 22 दिसंबर तक ही जारी रहेगी यानि आवेदन 20 दिसंबर तक ही किए जा सकेंगे.