UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का पश्चिम बंगाल का कार्यक्रम रद्द

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द हो गया है. दरअसल, ममता सरकार ने योगी आदित्यनाथ को रैली की इजाजत नहीं दी, जिसके चलते दौरा कैंसल कर दिया गया है. यह जानकारी यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है.

मुख्यमंत्री योगी की पश्चिम बंगाल में 4 रैलियां प्रस्तावित हैं. आज यानी 3 फरवरी को योगी की पुरुलिया और बांकुरा में दो रैली होनी थीं. हालांकि, इसे लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने इजाजत नहीं दी. इसके अलावा 5 तारीख को रायगंज और दिनाजपुर जिले के बालूरघाट में रैली प्रस्तावित है.

Previous articleचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले यूपी की हर दिशा नाप देंगे मोदी
Next articleयूपी: सीएम के शहर गोरखपुर में सनसनीखेज मामला आया सामने