Thursday, April 3, 2025

यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बनी बात, 17 सीटों पर गठबंधन की बनी सहमति

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में 17 सीटों पर आम सहमति बन गई है. कहा जा रहा है कि जिन सीटों पर पेंच फंसा था, उनपर भी सहमति बन गई है. इसके मुताबिक, अखिलेश यादव वाराणसी से घोषित उम्मीदवार का नाम वापस लेंगे.

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर बंटवारे के फार्मूले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि हमारी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी है. उन्होंने यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर मुहर लगाते हुए ये भी कहा कि राहुल गांधी से कोई विवाद नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, आज शाम तक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तय फार्मूले पर सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया जाएगा और इसकी घोषणा भी आज ही कर दी जाएगी. अखिलेश यादव ने भी कहा कि जल्द ही सारी चीजें साफ हो जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी, अपने सहयोगी को 17 सीटें देने को राजी है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने ये भी कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि अन्य साथियों को भी साथ लाया जाए. पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मामला फंसता नजर आ रहा था. दोनों दलों के बीच अलगाव की भी खबरें आ रही थीं. लेकिन अब दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक होने की बात कही जा रही है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक शामिल न होने को लेकर पूछे गए एक सवाल में अखिलेश यादव ने कहा कि अंत भला तो सब भला…कोई विवाद नहीं है…गठबंधन होगा.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles