Uttar Pradesh Madrasas: आगामी सत्र से मदरसों में पढ़ाया जाएगा NCERT का पाठ्यक्रम, ड्रेस भी होगी निर्धारित

यूपी सरकार (Uttar Pradesh) ने मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ा निर्देश जारी किया है। आदेश के अनुसार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का पाठ्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त और राज्य सहायता प्राप्त मदरसों (Uttar Pradesh Madrasas) में मार्च से प्रारंभ होने वाले आगामी सत्र से चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जाएगा। जबकि जल्द ही मदरसों में छात्रों का ड्रेस वितरण भी शुरू किया जाएगा।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) स्कीम के तहत जहां सरकारी विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस के लिए 1,200 रुपये मिल रहे हैं। वहीं मदरसा छात्रों के लिए भी सरकार को इस संबंध में भेजा गया प्रस्ताव स्वीकार होते ही ड्रेस के लिए पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के प्रेसिडेंट इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मार्च-अप्रैल से मदरसों में NCRT पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। हालांकि मदरसों के लिए कोई यूनिफॉर्म कोड अभी निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन वे बच्चों के लिए कुर्ता-पायजामा और छात्राओं के लिए सलवार-कुर्ता यूनिफॉर्म तय कर सकते हैं। यह बुधवार यानी बीते कल यूपी राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की अहम बैठक में तय लिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles