अखिलेश यादव ने BJP पर जमकर साधा निशाना, कहा- ‘महा आयोजनों में हादसों की क्रोनोलॉजी सरकार की लापरवाही की गवाह’

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए महाकुंभ जैसे महा आयोजनों में हुए हादसों की क्रोनोलॉजी साझा की और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि BJP सरकार ने इन आयोजनों का इस्तेमाल सिर्फ अपने प्रचार और चुनावी फायदे के लिए किया है।

‘महा आयोजनों का दुरुपयोग कर रही BJP’

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट की शुरुआत में कहा, “भाजपा राज्य में महा आयोजनों से जुड़े हादसों और भाजपाइयों की गलत नीतियों की क्रोनोलॉजी ये है।” उन्होंने एक-एक करके महाकुंभ के आयोजन पर सरकार को घेरा और कहा कि सरकार ने ये सब अपने प्रचार और चुनावी फायदे के लिए किया है।

अखिलेश ने गिनाई BJP की गलतियां

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में BJP सरकार की गलतियों को सामने रखा।

  1. राजनीतिक दृष्टि से आयोजन: अखिलेश ने कहा कि BJP किसी भी महा आयोजन को राजनीतिक नजरिए से देखती है और उसे अपने प्रचार और चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल करती है।
  2. प्रचार पर ज्यादा खर्च: उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आयोजन की व्यवस्था से ज्यादा उसके प्रचार पर पैसा खर्च करती है।
  3. अहंकारी रवैया: अखिलेश ने कहा कि BJP के नेता खुद को हर बात का विशेषज्ञ समझते हैं और मनमानी करते हैं।
  4. चेतावनियों की उपेक्षा: उन्होंने कहा कि सरकार ने आयोजन से जुड़ी चुनौतियों और चेतावनियों को नजरअंदाज किया।
  5. आलोचना को अस्वीकार करना: अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने दूसरे पक्ष की सलाह को आलोचना समझकर खारिज कर दिया।
  6. मीडिया प्रबंधन: उन्होंने कहा कि हादसे होने पर सरकार सबसे पहले मीडिया प्रबंधन करती है और खबरों को दबाने की कोशिश करती है।
  7. आंकड़े छुपाना: अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार हादसे में मरने वालों और घायलों के आंकड़े छुपाती है।
  8. जिम्मेदारी से बचना: उन्होंने कहा कि सरकार हादसे की जिम्मेदारी दूसरों पर डालकर खुद को बचाने की कोशिश करती है।

दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भी साधा निशाना

अखिलेश यादव ने बीते शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। अखिलेश ने कहा, “दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि उस परिवार की तरह सोचना होगा जिसने अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोए हैं।”

उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि मृतकों के शवों को सम्मान के साथ उनके परिजनों तक पहुंचाने का ईमानदारी से इंतजाम किया जाए। साथ ही, घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए।


‘सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे’

अखिलेश यादव ने कहा कि BJP सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे। उन्होंने कहा, “सरकार को मृतकों के परिजनों के साथ संवेदनशीलता से पेश आना चाहिए। उन्हें हताश और निराश नहीं करना चाहिए।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles