लखनऊ और कानपुर के बाद वाराणसी को जल्द ही उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान मिलने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक इसका निर्माण इस साल मई या जून में शुरू होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को महीने के अंत तक संपत्ति मिल जाएगी।
इसके बाद आगे का काम शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, यूपीसीए अनुबंध के स्थान पर यूपी सरकार को सालाना 10 लाख रुपये देगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुविधा के लिए जमीन खरीदी है। ये जमीन 31 एकड़ की है। साथ ही ये बता दें कि जमीन को राजातालाब क्षेत्र में खरीदा गया है।
लगभग 31 एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुविधा का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी जिले के राजातालाब तहसील में गंजरी के गांव को नामित किया है।
बताते चलें इससे पहले यूपी में केवल दो ही स्टेडियम थे। वाराणसी में स्टेडियम बनने के बाद, उत्तर प्रदेश में कुल 3 अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इससे पहले कानपुर (Kanpur) में ग्रीन पार्क और लखनऊ (Lucknow) में अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम के बाद, ये राज्य में इस तरह की तीसरी सुविधा होगी।